मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन में निवेशकों से मुलाकात कर मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, “एक बार मध्यप्रदेश जरूर आएं, आप इसे भूल नहीं पाएंगे।”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन की राजधानी मैड्रिड में ‘इन्वेस्ट इन एमपी’ बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए भारत और स्पेन के साझा सांस्कृतिक मूल्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि अब दोनों देश आर्थिक विकास में भी साझेदार बनेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की और मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को साझा किया। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि “एक बार मध्यप्रदेश आएं, आप इसे कभी नहीं भूलेंगे।”
स्पेनिश कंपनियों ने दिखाई निवेश में रुचि
मुख्यमंत्री की पहल पर कई स्पेनिश कंपनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश का भरोसा जताया है। नेचर बायो फूड्स राज्य में 200 करोड़ की जैविक खाद्य इकाई स्थापित करेगी। साथ ही, ग्रीन हाइड्रोजन और 2G बायोफ्यूल्स के क्षेत्र में भी निवेश की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। ग्रुपो ग्रैनसोलर एमपी में सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर निवेश करेगा, वहीं एयरो जॉयरोकॉप्टर कंपनी “डायमंड फ्लाई” श्रृंखला की स्थापना में रुचि दिखा रही है।
एवीजीसी हब और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुई अहम बैठकें
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पेन दौरे के दौरान वैश्विक एवीजीसी स्किलिंग हब की स्थापना को लेकर सेंटर फॉर एंटरटेनमेंट आर्ट्स के प्रतिनिधियों से बैठक की। उन्होंने निवेशकों को आमंत्रित करते हुए कहा, “एक बार मध्यप्रदेश जरूर आएं, यहां निवेश के लिए बेहतरीन माहौल है।” इस दौरान पॉपुलस कंपनी के साथ विश्वस्तरीय खेल अधोसंरचना के विकास पर भी चर्चा हुई, जिससे एमपी को एक नया स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विजन मिल सकेगा।


