भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे। वह एक्सियम-4 मिशन के तहत 17 दिन तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर रहे। नासा ने मिशन की वापसी में 4 दिन की देरी की पुष्टि की है। शुभांशु की कपोला मॉड्यूल से धरती निहारती तस्वीरें वायरल हुई थीं।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने धरती पर लौटने से पहले 13 जुलाई की शाम अंतरिक्ष स्टेशन से फेयरवेल सेरेमनी के दौरान देश को नमन किया। उन्होंने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की ऐतिहासिक पंक्ति दोहराई – “भारत आज भी सारे जहां से अच्छा है।” यह पल भावुक कर देने वाला था, जब अंतरिक्ष से एक बार फिर भारतीय गौरव की गूंज सुनाई दी।
स्पेस मिशन को बताया अविश्वसनीय अनुभव
शुभांशु ने कहा कि 25 जून को फाल्कन 9 रॉकेट से शुरू हुई यह यात्रा उनके जीवन का अविश्वसनीय अनुभव रही। उन्होंने बताया कि पिछले 17 दिनों में उन्होंने न सिर्फ वैज्ञानिक प्रयोग किए बल्कि आउटरीच कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जब भी समय मिला, स्पेस स्टेशन की खिड़की से धरती को निहारा। उन्होंने अपनी टीम को इस सफलता का असली हीरो बताया और कहा कि यह मिशन उनके लिए गर्व और भावनाओं से भरा रहा।
14 जुलाई को लौटेंगे शुभांशु
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। शुभांशु एक्सियम-4 मिशन का हिस्सा थे, जिसे 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था। 28 घंटे की यात्रा के बाद 26 जून को ड्रैगन यान ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से डॉकिंग की थी। मिशन को 14 दिनों में पूरा होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें चार दिन की देरी हुई।
ISS से साझा कीं यादगार तस्वीरें
6 जुलाई को शुभांशु की कुछ खास तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह कपोला मॉड्यूल से धरती को निहारते दिखे। यह मॉड्यूल एक गुंबदनुमा ऑब्जर्वेशन विंडो है, जिसमें कुल सात खिड़कियां होती हैं। इस मॉड्यूल से धरती को देखने का अनुभव बेहद भावुक और अद्भुत होता है। शुभांशु ने बताया कि अंतरिक्ष से धरती को देखना उनके जीवन के सबसे खास लम्हों में से एक रहा।


