आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में बैंगलोर से गिरफ्तार किया है।
वेदिका पर आरोप है कि उन्होंने दो साल तक आलिया भट्ट के पर्सनल और प्रोडक्शन अकाउंट से फर्जी दस्तावेजों के जरिए 77 लाख रुपए निकाले। वेदिका को कोर्ट ने 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा है।
दो साल से चल रहा था फ्रॉड
पुलिस के मुताबिक, मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच वेदिका ने ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ के जरिए यह रकम हड़पी। करीब पांच महीने से मुंबई पुलिस वेदिका की तलाश कर रही थी।
सोनी राजदान की शिकायत के बाद हुआ खुलासा
इस धोखाधड़ी का मामला तब उजागर हुआ जब आलिया भट्ट की मां और वरिष्ठ एक्ट्रेस सोनी राजदान ने जनवरी 2024 में वेदिका प्रकाश के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर वेदिका पर आईपीसी की धारा 316(4) और 318(4) के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस को तभी से वेदिका की तलाश थी, जो आखिरकार बैंगलोर में जाकर पूरी हुई।
फर्जी इनवॉइस और नकली दस्तावेजों से की ठगी
मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया कि आलिया भट्ट के साथ काम करते वक्त वेदिका को वित्तीय फैसलों की अहम जिम्मेदारी दी गई थी। इसी भरोसे का फायदा उठाकर वेदिका ने ट्रेवल, मीटिंग्स और इवेंट खर्च के नाम पर नकली इनवॉइस बनाए और आलिया से नकली कागजातों पर साइन करवा लिए। इन फर्जीवाड़ों में वेदिका ने ऑनलाइन इमेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल किया और पैसों के लेन-देन में अपने कुछ दोस्तों को भी शामिल किया।
पर्सनल मैनेजर पद से हटाई जा चुकी थीं वेदिका
32 वर्षीय वेदिका प्रकाश मुंबई की एनजी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रहती हैं। 2024 में आलिया भट्ट ने उन्हें पर्सनल मैनेजर की भूमिका से हटा दिया था। वेदिका, आलिया के अलावा भी कई नामी एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। बता दें कि आलिया ने 2021 में ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड’ की शुरुआत की थी और इसके बैनर तले शाहरुख खान की रेड चिल्ली प्रोडक्शन के साथ मिलकर फिल्म डार्लिंग्स का निर्माण किया था।



