मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर सहित 20 जिलों में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है।

1-2 जुलाई को भी जारी रहेगा असर
प्रदेश में पिछले दो दिनों से मजबूत मानसूनी सिस्टम बना हुआ है, जिसके कारण अगले दो दिन और हालात बिगड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को भी “बहुत भारी बारिश” की चेतावनी दी है। जलभराव, नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने और ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
20 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर समेत बाकी जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट लागू है।
1 और 2 जुलाई को अति भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश से गुजर रहे टर्फ और सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण तंत्र के कारण बारिश का यह सिलसिला बना हुआ है। 1 और 2 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। रविवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हुई थी, जिससे मौसम सुहाना जरूर हुआ, लेकिन कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बनी रही।


