घटना 25 जून को कॉलेज के गार्ड रूम में हुई थी। तीनों आरोपी गिरफ्तार हैं, एक कॉलेज गार्ड भी पकड़ा गया है। TMC सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान पर बवाल मचा है।

कोलकाता की एक लॉ छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने राजनीतिक हलकों में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि इस घिनौने अपराध के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं से जुड़े हुए हैं। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जब बार-बार बलात्कार के आरोपी TMC से जुड़ते हैं, तो यह सरकार की गंभीर विफलता है। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई।
TMC ने आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित
विवाद बढ़ने पर तृणमूल कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उनका रुख महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ का है। पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है और सभी आरोपियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी खुद अपराधियों को सम्मान देती है और इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है।
मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि
कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में 25 जून को एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। यह घटना कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित गार्ड रूम में हुई थी। आरोपियों में मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) शामिल हैं। मनोजीत कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि अन्य दो वर्तमान में छात्र हैं। शनिवार को आई मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है, साथ ही पीड़िता के शरीर पर चोट, खरोंच और मारपीट के निशान भी पाए गए हैं।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 26 जून को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि तीसरे को 28 जून को हिरासत में लिया गया। तीनों को कोर्ट ने 1 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। शनिवार को कॉलेज के गार्ड पिनाकी बनर्जी (55) को भी मामले में अरेस्ट किया गया। इस बीच TMC सांसद कल्याण बनर्जी का विवादित बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो क्या किया जा सकता है?” उनके इस बयान पर काफी आलोचना हो रही है।


