शनिवार को MP के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित।

मध्य प्रदेश में एक स्ट्रांग वेदर सिस्टम के चलते लगातार तेज बारिश हो रही है। शनिवार को भी ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली समेत 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे। इन इलाकों में अगले 24 घंटे में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन सहित अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी है।
अगले 5 दिन मौसम में कोई बदलाव नहीं
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में उत्तर-पूर्व और दक्षिण से दो टर्फ लाइनें गुजर रही हैं, जिससे उत्तरी और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इस दौरान कहीं अति भारी तो कहीं मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
20 जिलों में बारिश, नौगांव में सबसे ज्यादा एक इंच
मध्य प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही शुक्रवार को 20 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश छतरपुर के नौगांव में हुई, जहां 1 इंच पानी गिरा। भोपाल, बैतूल, इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सतना, खजुराहो और मऊगंज सहित कई जिलों में रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने बताया कि मानसून इस बार प्रदेश में सामान्य तिथि (15 जून) से एक दिन देरी से 16 जून को पहुंचा, लेकिन तीन दिनों में ही 53 जिलों को कवर कर लिया। अंततः 5 दिन के भीतर पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया।
28 जून से 1 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 28 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। 28 जून को ग्वालियर, रीवा, सीधी, सिंगरौली सहित 12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट है। 29 जून को रीवा, गुना, अशोकनगर समेत कई जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। 30 जून को मंडला, बालाघाट और शहडोल में 8 इंच तक बारिश के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 1 जुलाई को गुना, शहडोल, सतना में अति भारी बारिश और बाकी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लगातार सक्रिय मौसम तंत्र के कारण प्रदेशभर में जून की औसत बारिश का आंकड़ा पार होने की उम्मीद जताई जा रही है।


