मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को नरेला सेक्टर A-9 में नवनिर्मित डीटीसी बस टर्मिनल का शुभारंभ किया। इस टर्मिनल को महज 90 दिनों में करीब 2.63 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने 100 नई ‘देवी’ इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से कई बसों का संचालन महिला चालकों ने किया, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल है। नया टर्मिनल 9 प्रमुख रूटों पर 75 बसों के संचालन को सुनिश्चित करेगा, जिनमें अधिकांश ई-बसें हैं। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री पंकज सिंह भी मौजूद रहे।

पर्यावरण के साथ संस्कृति का भी ख्याल
मुख्यमंत्री गुप्ता ने बताया कि यह डिपो दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को इलेक्ट्रिक मोड में बदलने की दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की परिवहन प्रणाली को आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल बनाया जा रहा है ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें। खास बात यह रही कि बसों को हरे और नारंगी रंगों में तैयार किया गया है, जो भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के शुभ अवसर पर समर्पित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रंग दिल्ली की विविधता और संस्कृति का प्रतीक हैं।
सुविधाओं से लैस नरेला टर्मिनल
परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने नरेला टर्मिनल और नई DEVI बसों के लोकार्पण को गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि 4,000 वर्ग मीटर में फैला यह डीटीसी टर्मिनल न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि दिल्ली के परिवहन तंत्र को नई दिशा देने वाला है। यहां बस ड्राइवरों और कर्मचारियों के लिए शेड, चार्जिंग स्टेशन, पार्किंग, कैंटीन, स्वच्छ जल और सुलभ शौचालय जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठा रही है।


