रतलाम में रीजनल कॉन्क्लेव से पहले सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां मिलावटी डीजल के कारण बंद हो गईं।जांच में डीजल में पानी की मिलावट पाई गई, पेट्रोल पंप सील कर अधिकारियों ने जांच शुरू की।
रतलाम में रीजनल इंडस्ट्रियल समिट से पहले बड़ा मामला सामने आया है। इंदौर से आए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल भर दिया गया, जिससे सभी वाहन पेट्रोल पंप पर ही बंद हो गए। गाड़ियों में पानी मिले डीजल की पुष्टि होते ही हड़कंप मच गया। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पेट्रोल पंप सील
जांच में सामने आया कि डीजल में पानी की मिलावट की गई थी, जिससे गाड़ियों के इंजन बंद हो गए। आनन-फानन में संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए वैकल्पिक काफिले की गाड़ियां तत्काल मंगवाकर रवाना की गईं। मामला अब उच्च स्तर तक पहुंच गया है।
सीएम काफिले की गाड़ियां बंद
रतलाम में होने वाले रीजनल कॉन्क्लेव से पहले बड़ी लापरवाही सामने आई है। कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियां मिलावटी डीजल भरवाने के बाद बंद हो गईं। ट्रायल के लिए लाई गई गाड़ियां जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचीं, एक-एक कर रुकने लगीं। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला था। मामला डोसीगांव स्थित शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप का है।
बारिश से रिसाव या लापरवाही
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने दावा किया कि बारिश के कारण टैंक में पानी का रिसाव हो सकता है। गाड़ियां बंद होने के बाद उन्हें धक्का देकर किनारे खड़ा करना पड़ा। घटना के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और देर रात तक जांच चलती रही। फिलहाल संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच जारी है।



