भारतीय फिल्म ‘A Long Walk to Happiness’ को टोरंटो इंटरनेशनल नॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है

भारतीय फिल्म ‘A Long Walk to Happiness’ को कनाडा के टोरंटो इंटरनेशनल नॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल (TINFF) में शामिल किया गया है। इस फिल्म को कुल आठ अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है, जिनमें बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म, बेस्ट बॉलीवुड फिल्म, बेस्ट ड्रामा, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, एडिटिंग, सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक स्कोर शामिल हैं।
TINFF क्या है?
TINFF एक जाना-माना फिल्म फेस्टिवल है जिसे कनाडा की एक प्रतिष्ठित संस्था Academy of Canadian Cinema & Television मान्यता देती है। ये वही संस्था है जो Canadian Screen Awards देती है। इस फेस्टिवल में दुनियाभर की इंडिपेंडेंट यानी स्वतंत्र फिल्मों को दिखाया जाता है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
फिल्म की कहानी और टीम की मेहनत को सराहना
इस फिल्म की कहानी, कलाकारों की ऐक्टिंग और म्यूजिक समेत तकनीकी चीजों को दर्शकों और आलोचकों ने काफी पसंद किया है। फिल्म को सीमित संसाधनों में बनाया गया है लेकिन इसकी प्रस्तुति बहुत प्रभावशाली रही, जिस वजह से इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
कौन-कौन है इस फिल्म की टीम में
फिल्म में रश्मीत कौर सेठी, तरुण सरदाना, शैलजा पाल, श्रुति सैनसेठ, विदिशा रघुवंशी और जवाहर कौल ने काम किया है। डायरेक्शन तरुण सरदाना ने किया है और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं अनुराग आनंद। कैमरा संभाला है श्रीकांत असाती ने और म्यूजिक दिया है आशीष अली ने। फिल्म की पूरी टीम में कई युवा और मेहनती लोग शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर इसे इस मुकाम तक पहुंचाया।


