मध्यप्रदेश में इस सीजन की पहली अति भारी बारिश की चेतावनी, उज्जैन में रेड अलर्ट और इंदौर-देवास में ऑरेंज अलर्ट जारी; भोपाल समेत कई जिलों में आंधी-बारिश का सिलसिला रहेगा जारी।

प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है और अगले चार दिन तक मौसम का यही मिजाज बने रहने की संभावना है। रविवार को पूरे मध्यप्रदेश में widespread बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जहां 24 घंटे में 8 इंच से अधिक बारिश हो सकती है। यह इस मानसून सीजन का पहला रेड अलर्ट है। वहीं, इंदौर, देवास, नीमच और मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, रतलाम, सीहोर, नर्मदापुरम, विदिशा और सागर समेत कुल 17 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी भोपाल सहित अन्य इलाकों में भी तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने और बिना जरूरत घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। प्रशासन ने भी अलर्ट मोड में रहकर आपात स्थितियों से निपटने के निर्देश जारी किए हैं।
पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी
मध्यप्रदेश में मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को टीकमगढ़ में 2 इंच, मंडला में डेढ़ इंच और नर्मदापुरम में 1.4 इंच बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, भोपाल, रायसेन, बालाघाट, रतलाम और पचमढ़ी समेत कई जिलों में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं इंदौर, उज्जैन, सागर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में भी तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहा।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम से अगले 4 दिन अलर्ट
प्रदेश के ऊपर लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की एक्टिविटी के चलते मौसम प्रणाली बेहद मजबूत हो गई है। इसके चलते अगले चार दिनों तक भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम और रीवा संभागों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
चार दिन का बारिश अलर्ट शेड्यूल
23 जून: उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा और राजगढ़ में रेड अलर्ट; इंदौर, देवास, नीमच, मंदसौर में ऑरेंज अलर्ट।
24 जून: विदिशा, रायसेन, मंडला, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट; 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।
25 जून: डिंडौरी, रायसेन, सागर में अति भारी बारिश का खतरा, कई जिलों में यलो अलर्ट।
26 जून: छिंदवाड़ा-सिवनी में 8 इंच तक बारिश का अलर्ट, रीवा, सीधी, बालाघाट समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना।


