ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत आज से हो रही है। यह टूर्नामेंट खास इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी ICC इवेंट की मेजबानी मिली है। इससे पहले 1996 में वनडे वर्ल्ड कप यहां आयोजित हुआ था। हालांकि, भारत की टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में नहीं खेलेगी और उसके सभी मुकाबले दुबई में होंगे।
भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से
भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। भारत के सभी लीग मैच दुबई में खेले जाएंगे। यदि टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को “मिनी वर्ल्ड कप” के रूप में देखा जा रहा है, जहां दुनिया की टॉप 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
टूर्नामेंट का फॉर्मेट और ग्रुप डिवीजन
चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। हर टीम तीन ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी, जिसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
ग्रुप स्टेज के मुकाबले 2 मार्च तक चलेंगे, जिसमें कुल 12 मैच होंगे। इसके बाद 4 मार्च को पहला और 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा। पहला सेमीफाइनल दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में आयोजित होगा।
मैच टाई या बारिश होने की स्थिति में नियम
अगर किसी मैच में स्कोर बराबर होता है, तो सुपर ओवर खेला जाएगा। यदि सुपर ओवर भी टाई हो जाता है, तो दूसरा सुपर ओवर खेला जाएगा और यह तब तक चलेगा जब तक नतीजा नहीं आ जाता। बारिश के कारण मैच नहीं हो पाने की स्थिति में DLS मेथड लागू होगा, लेकिन इसके लिए दूसरी पारी में कम से कम 20 ओवर का खेल होना जरूरी है। अगर ग्रुप स्टेज में मैच रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
कितने वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले?
टूर्नामेंट के मुकाबले पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे, जबकि भारत के सभी मैच दुबई में होंगे। दुबई का वेन्यू भारत के लिए सेमीफाइनल और फाइनल की मेजबानी भी करेगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा।



