24 से 27 जून तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, शिवपुरी-श्योपुर में रेड अलर्ट और प्रशासन सतर्क।

मध्य प्रदेश में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो गया है। प्रदेश के ऊपर ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 27 जून तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शिवपुरी और श्योपुर जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश की संभावना है। वहीं ग्वालियर, चंबल, भोपाल, सागर, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग के 24 जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
शिवपुरी और श्योपुर में हालात गंभीर
शिवपुरी के लुकवासा में एक स्कूल में पानी भर गया, जहां से SDRF टीम ने दो बच्चों समेत 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। श्योपुर में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने से श्योपुर-बारां हाईवे को बंद कर दिया गया है। गुना जिले में रेलवे अंडरब्रिज में एक ट्रक पानी में फंस गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह की भारी बारिश जारी रह सकती है, जिससे प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।
24 से 27 जून तक तेज बारिश का दौर
मध्य प्रदेश में 24 से 27 जून तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने 24 जून को शिवपुरी और श्योपुर में रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं ग्वालियर, गुना, टीकमगढ़ और बालाघाट जैसे जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 25 जून को विदिशा, रायसेन और बालाघाट में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में यलो अलर्ट है। 26 जून को शाजापुर, सीधी और डिंडौरी जैसे जिलों में तेज बारिश हो सकती है, जबकि 27 जून को भोपाल, मंदसौर और छिंदवाड़ा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
प्रशासन सतर्क, राहत दल तैनात
बीते सोमवार को शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, खरगोन, रायसेन और गुना सहित 20 से ज्यादा जिलों में तेज से मध्यम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ट्रफ लाइन और चक्रवातीय गतिविधियों के कारण बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी बारिश को और मजबूत कर रही है। प्रशासन ने संभावित आपात स्थितियों को देखते हुए राहत और बचाव दलों को तैनात कर दिया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर निचले इलाकों में रहने वालों को अनावश्यक यात्रा से बचने के निर्देश दिए गए हैं।


