ताइवान की एक लड़की ने अपने आंसुओं को ही अपना हथियार बना लिया है. यह लड़की पहले आंसुओं को इकट्ठा करती है और फिर उन्हें जमा देती है. इन्हें वो उन लोगों पर फायर करती है, जिन्होंने उसे रुलाया था
Taiwan Artist Unique Creation: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा और इमोशनल कर देने वाला किस्सा वायरल हो रहा है, जिसने कला और इनोवेशन की नई परिभाषा गढ़ दी है. ताइवान की एक महिला आर्टिस्ट ‘यी फेई चेन’ ने एक ऐसा गन डिजाइन किया है, जो उनके आंसू इकट्ठा करता है और उन्हें फ्रीज कर देता है. इन आंसुओं को फिर उन लोगों पर ‘निशाना’ साधने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्होंने उनका दिल दुखाया. यह अनोखा और रचनात्मक आर्टवर्क सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया है. यकीनन शायद ही पहले कभी आपने इस तरह का कोई इनोवेशन देखा होगा.



